गलता तीर्थ में 521 वर्षों की परंपरा टूटी! गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा, पढ़ें पूरा मामला

जयपुर

भजनलाल सरकार के देवस्थान विभाग को लेकर किए गए निर्णय के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी को जमकर घेरा है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राजधानी जयपुर के गलताजी तीर्थ का मुद्दा उठाया। इसमें गहलोत ने 23 दिनों तक भगवान को फूल मलाएं नहीं चढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने साेशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा है कि गलताजी मंदिर में 521 साल पुरानी परंपरा टूट गई है, जो बीजेपी सरकार की बड़ी लापरवाही है। सरकार भगवान को माला तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

गलता जी तीर्थ के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने कहा कि ‘उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव तीर्थ गलता जी की जिम्मेदारी इस समय राज्य सरकार संभाल रही है, लेकिन भाजपा सरकार की लापरवाही के कारण इस पवित्र तीर्थ की 521 साल पुरानी परंपराएं टूट गई। 23 दिन से यह सरकार भगवान के लिए फूल माला तक उपलब्ध नहीं करा पाई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, जब भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार भगवान के लिए माला तक उपलब्ध नहीं करा रही है, उन्होंने आगे कहा कि ‘भाजपा चुनावी हिंदू पार्टी है, वोट पाने के लिए वह चुनावों में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है, जनता को भ्रमित करने के लिए प्रयागराज में कैबिनेट मीटिंग करती है, लेकिन भाजपा सरकार में प्रदेश की राजधानी में तीर्थ स्थलों की सेवा नहीं हो रही है।

राजधानी में स्थित तीर्थ की सेवा भी भाजपा सरकार में नहीं हो रही- गहलोत
जयपुर के गलताजी को लेकर एक दैनिक समाचार ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि मंदिर में 521 सालों पुरानी परम्परा टूट गई है। इस बताया गया कि उत्तर भारत के प्रमुख वैष्णव पीठ श्री गलता तीर्थ में 521 सालों से चली आ रही प्रसाद और फूल माला की परंपरा टूट रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि 23 दिनों से भगवान को फूल और मालाएं नहीं पहनाई गई हैं। इसके अलावा राजभोग में भगवान को केवल दाल रोटी का ही भोग लगाया जाता है। भगवान के भोग थाली से सब्जियां भी गायब हैं, जो राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है।

About bheldn

Check Also

UP: बेटी की रेप के बाद हत्या, बचने के लिए गढ़ी कढ़ी वाली कहानी… वहशी बाप की करतूत सुन सन्न रह जाएंगे

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक व्यक्ति पर अपनी सात …