राष्ट्रपति ट्रंप अब लगाएंगे 25% का भारी भरकम टैरिफ, भारत पर भी बड़ा संकट?

नई दिल्ली

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की आर्थिक नीति बदलने की ठान रखी हैं, वे स्पष्ट कर चुके हैं कि वे ऐसा व्यापार करेंगे जहां पर अमेरिका को सीधा फायदा होगा। अब इसी कड़ी में डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ सकता है।

ट्रंप के टैरिफ से भारत पर असर
जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप मंगलवार या बुधवार तक इस नए टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान मैक्सिको और ब्राजील जैसे देशों को होगा। कनाडा, दक्षिण कोरिया और वियतनाम जैसे देश भी इस लिस्ट में शामिल है। भारत तो अमेरिका को सबसे ज्यादा एल्यूमिनियम का आयात करता है। आंकड़े बताते हैं कि 2023 में भारत ने अमेरिका को 947.59 मिलियन डॉलर का एल्यूमिनियम इंपोर्ट दिया था।

बाइडेन ने की थी भारत की मदद, ट्रंप करेंगे?
यहां यह समझना जरूरी हो जाता है कि साल 2023 में भारत ने अपने हितों की रक्षा करने के लिए अमेरिका के साथ एक डील की थी। उस डील के तहत भारत से आने वाले 336,000 टन एल्यूमिनियम पर कोई टैरिफ ना लगाने का फैसला किया था। लेकिन यह करार तब हुआ था जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन थे। लेकिन अब तो राष्ट्रपति की कुर्सी पर ट्रंप आ चुके हैं और वे टैरिफ लगाने के मामले में काफी सख्त माने जाते हैं।

ट्रंप की क्या है विचारधारा?
वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था, चीन पर भी 10 फीसदी का टैरिफ लगा था। लेकिन बाद में बातचीत कर कनाडा और मेक्सिको को रियायत दे दी गई। अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि राष्ट्रपत ट्रंप अमरिका फर्स्ट पॉलिसी पर काम कर रहे हैं, उनकी हर योजना इसी मकसद के साथ लाई जा रही है।

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …