बहराइच पहले और लखीमपुर खीरी दूसरे नंबर, लखनऊ में इन 7 जिलों से आकर भीख मांग रहे लोग

लखनऊ:

यूपी की राजधानी लखनऊ में सात जिलों के लोग रहकर भीख मांगने का धंधा कर रहे हैं। सबसे ज्‍यादा बहराइच के लोग भीख मांगते मिले हैं। डीपीओ, डूडा और एक निजी संस्‍था की तरफ से कराए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। इनमें महिलाओं के अलावा छोटे बच्‍चे भी शामिल हैं। 48 भिखारी बहराइच के तो करीब 1500 लखीमपुर खीरी जिले के हैं।

सर्वे करने वाली टीम ने बताया कि बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सीतापुर, उन्‍नाव, रायबरेली और लखनऊ के भिखारी यहां मौजूद हैं। लखनऊ के केवल दो गांवों के ही 200 लोग भीख मांगने का काम कर रहे हैं। इन गांवों का नाम नगराम और भंजा खेड़ा है। विभिन्‍न विभागों की टीम ने दो महीने पहले शहर में भिखारियों का सर्वे शुरू कराया था। सर्वे में पता चला कि सात जिलों के लोग लखनऊ में रहकर भीख मांग रहे हैं।

स्‍कूलों में पढ़ने ही नहीं जा रहे भिखारियों के बच्‍चे
बहराइच जिले के सबसे ज्‍यादा लोग लखनऊ में भीख मांगने का काम कर रहे हैं। सर्वे से पहले 3916 भिखारियों का मोबलाइजेशन किया गया था। 5312 भिखारी और मिले थे। इस तरह शहर में 9228 भिखारी पाए। इनमें से आधे केवल बहराइच के हैं। प्रशासन ने कुछ समय पहले प्रयास कर भिखारियों के 256 बच्‍चों का सरकारी स्‍कूलों में दाखिला करवाया था। इन बच्‍चों को बाल सेवा योजना से भी जोड़ा गया। इनके बैंक खाते में हर महीने निश्चित धनराशि भी भेजी जा रही है। लेकिन पता चला है कि ये बच्‍चे स्‍कूल ही नहीं जा रहे हैं। इससे सरकार की मंशा पर पानी फिर जा रहा है।

About bheldn

Check Also

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर में ढेर, झारखंड के NTPC डीजीएम मर्डर केस में सामने आया था नाम

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आज एनकाउंटर में …