दमोह,
मध्य प्रदेश के दमोह में डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं क्लास में पढ़ने वाली दो स्कूली लड़कियां कुछ लोगों से अपनी जान बचाते हुए चलती बस से कूद गईं. पुलिस ने बताया कि लड़कियां जिस बस में जा रही थी उसके ड्राइवर, कंडक्टर और तीन अन्य लोगों ने न सिर्फ लड़कियों पर अश्लील कमेंट किए थे बल्कि वे उन्हें लगातार घूर रहे थे. इतने के बाद उन्होंने लड़कियों के उतरने के लिए बस रोकने से भी इनकार कर दिया था. ऐसे में खतरे को भांपते हुए लड़कियों ने चलती बस से छलांग लगा दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह हुई इस घटना में लड़कियां घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बस ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक भावना डांगी ने बताया, ‘तोरी के एक स्कूल की दो लड़कियां अपनी परीक्षा देने के लिए अधरोता से बस में जा रही थीं. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित पांच अन्य लोग थे. आरोपियों ने पहले उनपर अश्लील कमेंट किए और जब लड़कियों ने विरोध किया तो उन्होंने बस रोकने से इनकार कर दिया.
डांगी ने आगे बताया – ‘लड़कियों को आरोपियों पर शक हुआ क्योंकि उन्होंने लगातार उन्हें घूरने के अलावा बस का पिछला दरवाजा भी बंद कर दिया था. लड़कियों को खतरे का अहसास हुआ तो अपनी सुरक्षा के डर से दोनों लड़कियां चलती बस से कूद गईं.’
सड़क किनारे पड़ी दोनों बच्चियों को देखकर लोगों का हुजूम लग गया. लोगों ने लड़कियों को उठाया पुलिस को सूचना दी और कुछ दूरी पर बस को भी रोका लेकिन उसमे सवार सभी आरोपी भाग गए थे. हालांकि बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गंभीर रूप से चोटिल लड़कियों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा हैं. दोनों को सिर पर चोटें हैं, हालांकि डाक्टर्स के मुताबिक वे खतरे से बाहर हैं.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने कहा कि ड्राइवर मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य, जिनकी पहचान हुकुम सिंह और माधव असाती के रूप में हुई है, को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.