अगर ये आंकड़े गलत हुए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा… बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में किया ये दावा

नई दिल्ली

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने भारत की आर्थिक विकास दर की तुलना दुनिया की कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से किया। इस दौरान जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर उनके आंकड़े गलत हुए तो वह माफी मांगेंगे और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान हो रहा है।

राहुल गांधी चीन की वकालत करते हैं- जगदंबिका पाल
उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता चीन की वकालत करते हैं, आज भारत की विकास दर करीब सात फीसदी है जबकि चीन की पांच प्रतिशत से कम है। इस बात को लेकर कुछ विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया तो उन्होंने कहा कि अगर यह आंकड़े गलत हैं तो मैं माफी मांगूंगा और इस्तीफा दे दूंगा।

कांग्रेस अपने साथी खिलाड़ियों को रन आउट करा रही- श्रीकांत शिंदे
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को लोकसभा में दावा किया कि ‘इंडी गठबंधन’ की क्रिकेट टीम में कांग्रेस एक ऐसी बल्लेबाज है जो अपने साथी खिलाड़ियों को रन आउट करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में राम मंदिर बना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई। इसी जन्म में समान नागरिक संहिता भी आएगी।

शिवसेना सांसद ने विपक्ष को घेरा
श्रीकांत शिंदे ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में कथित अव्यवस्था लेकर विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग डर से डुबकी लगा रहे हैं। बजट की तारीफ करते हुए शिंदे ने कहा कि अगर मोदी जी को टीम इंडिया का कप्तान कहते हैं तो निर्मला सीतारमण जी को विजेता ऑलराउंडर कह सकते हैं।

पप्पू यादव बोले- जीएसटी वरदान नहीं अभिशाप है
निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि भारत के कई पड़ोसी देश उससे दूरी बना रहे हैं और चीन के करीब जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी ‘वरदान नहीं, बल्कि अभिशाप’ है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की सामग्री से लेकर रसोई के सामान पर और स्वास्थ्य संबंधी चीजों पर भी यह कर लगाया जा रहा है और आम आदमी को त्रस्त कर रहा है।

About bheldn

Check Also

मैं मछली नहीं खाता… लोकसभा अध्यक्ष ने संसद में पेश किए गए आंकड़ों पर कह दी ये बात

नई दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी …