भगवान कार्तिकेय का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

भेल भोपाल।

तमिल समाज के द्वारा भगवान कार्तिकेय का प्रकटोत्सव मनाया गया। इसे फागुनी उत्तम तिरिया पर्व कहते हैं। इस माह में आने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय के दर्शन करना बेहद शुभ माना जाता है।

देवी मरियम्मान उत्सव समिति द्वारा राजधानी स्थित राधा कृष्ण मंदिर बरखेड़ा से कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा प्रारंभ होकर नेहरू मार्केट,बजरंग मार्केट पठानी होते हुए एफ सेक्टर स्थित देवी मरियम्मान मंदिर में समापन हुआ,वहीं मंदिर के अध्यक्ष पी नागराजन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम लोग कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में श्रमिक नेता दीपक गुप्ता एवं कई अन्य अतिथि उपस्थित हुए। कावड़ यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं एवं श्रद्धालु उपस्थित हुए। कावड़ यात्रा के समापन के बाद भगवान कार्तिकेय की विशेष पूजा-अर्चना व आरती की गई। इसके बाद भंडारा किया गया।

About bheldn

Check Also

संत रविदास जयंती पर स्वरोजगार मेला और मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन होगा

— घोडे पर सवार होकर निकलेंगे दूल्हा, बारात की आगवानी आतिशबाजी के साथ होगी भेल …