भेल भोपाल।
भेल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्राचीन हनुमान मंदिर पिपलानी नगर प्रशासन के सामने मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा मंदिर भेल मंदिर समिति के द्वारा भगवान विश्वकर्मा का जन्म उत्सव मनाया गया। समिति के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को जयंती मनाई जाती है, लेकिन बहुत कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है कि 10 फरवरी को भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस होता है।
इसी उपलक्ष्य में समाज के समस्त पदाधिकारी यहां पहुंचे साथ ही समाज में बच्चों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और अच्छे अंकों को परीक्षा में लाने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया साथ ही भोपाल जिले के अलावा अन्य जिलों से भी समाज के गणमन नागरिक उपस्थित हुए। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम हुआ साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जो शाम तक चलता रहा कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष रूप सिंह विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमती मनोज विश्वकर्मा, हरिनारायण विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, रामबाबू विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।