MP: CM हाउस के पास नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, बोला- फेमस होना था

भोपाल,

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब पॉलिटेक्निक चौराहे के बीचोंबीच स्थित मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया. यह इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि यहां से कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) स्थित है. युवक के टावर पर चढ़ने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस, अग्निशमन विभाग के साथ भारी भीड़ जमा हो गई.

15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, करीब 15 मिनट तक युवक टावर के ऊपरी हिस्से में चढ़ा रहा. नीचे खड़े लोग और पुलिसकर्मी उसे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन युवक बार-बार चिल्लाकर कुछ अनसुनी बातें करता रहा. अंततः नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.

नशे की हालत में था युवक, बोला- फेमस होना था
जब पुलिस ने युवक को नीचे उतारा, तो वह नशे में धुत था. युवक का नाम कमल बताया जा रहा है, जो पॉलिटेक्निक चौराहे के पास ही मूंगफली का ठेला लगाता है. पूछताछ के दौरान उसने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे फेमस होना था, इसलिए टावर पर चढ़ा था. उसके इस बयान ने मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों को हैरान कर दिया.

पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने युवक को हमीदिया अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण करवाया. प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि युवक नशे की हालत में था. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसने यह हरकत सिर्फ नशे में की या फिर इसके पीछे कोई और कारण है.

पहले भी चढ़ चुके हैं लोग, सुरक्षा पर उठे सवाल
यह पहला मामला नहीं है, जब इस टावर पर कोई व्यक्ति चढ़ा हो. इससे पहले भी कई लोग यहां इस तरह की हरकत कर चुके हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह टावर मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित है और यहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति आसानी से टावर पर चढ़ जाता है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

About bheldn

Check Also

MP : ड्राइवर और कंडक्टर के अश्लील कमेंट, बैक गेट किया बंद… खतरा भांपकर चलती बस से कूदीं दो लड़कियां

दमोह, मध्य प्रदेश के दमोह में डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 9वीं …