साहित्य सारथी सम्मान से अलंकृत किए गए प्रो.संजय द्विवेदी

भोपाल।

भारत मण्डपम, दिल्ली में संपन्न हुए विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले में ‘साहित्य ग्राम’ और मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने लेखक और मीडिया शिक्षक प्रो.संजय द्विवेदी को ‘साहित्य सारथी सम्मान’से सम्मानित किया। हॉल 2 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल पर साहित्यग्राम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, सह संपादक भावना शर्मा एवं संस्मय प्रकाशन की संस्थापक शिखा जैन ने उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर वरिष्ठ लेखक डॉ. जवाहर कर्णावट, डा.स्वाति चौधरी, अमेरिका से आए साहित्यकार इंदरजीत शर्मा,अनुराग ढेंगुला, छतरपुर के पूर्व विधायक गुड्डन पाठक, पत्रकार मुकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

संत रविदास जयंती पर स्वरोजगार मेला और मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह सम्मेलन होगा

— घोडे पर सवार होकर निकलेंगे दूल्हा, बारात की आगवानी आतिशबाजी के साथ होगी भेल …