अहमदाबाद,
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने अपने घर में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच को भारतीय टीम ने 142 रनों से जीत लिया. इससे पहले सीरीज के पहले और दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीते थे. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को 13 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
इससे पहले भारतीय टीम ने अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. उस समय भी इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मगर इस बार सीरीज सिर्फ 3 ही वनडे मैचों की रही.
भारत की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)
158 रन – राजकोट, 2008
142 रन – अहमदाबाद, 2025
133 रन – कार्डिफ, 2014
127 रन – कोच्चि, 2013
126 रन – हैदराबाद, 2011
34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमटी इंग्लैंड टीम
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 357 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में ही 214 रनों पर सिमट गई. इस तरह उसने 142 रनों से मुकाबला गंवा दिया. इंग्लैंड टीम के लिए गस एटकिंसन और टॉम बैंटन ने बराबर 38-38 रन बनाए.
जबकि बेन डकेट ने 34, जो रूट ने 24 और फिल सॉल्ट ने 23 रन बनाए. जबकि भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके. स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी 1-1 सफलता मिली.
शुभमन की शतकीय पारी, कोहली-श्रेयस के अर्धशतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 356 रन बनाए. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. रोहित को तेज गेंदबाज मार्क वुड ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने दो गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाए.
इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की पार्टनरशिप हुई. शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. वहीं कोहली ने 50 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह कोहली के वनडे करियर का 73वां अर्धशतक रहा.
हालांकि विराट कोहली अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट गए. कोहली को स्पिनर आदिल राशिद ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. कोहली ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 55 गेंदों पर 52 रन बनाए. कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन गिल संग मोर्चा संभाला. शुभमन ने 95 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया.
शुभमन गिल का वनडे इंटरनेशनल में यह 7वां शतक रहा. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक जमाए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल में भी गिल ने एक शतक लगाया है. इस तरह यह स्टार ओपनर तीनों फॉर्मेट में शतक जमा चुका है. शुभमन के शतक जड़ने के बाद श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी पूरी कर ली. श्रेयस और शुभमन के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन 102 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. शुभमन को आदिल राशिद ने बोल्ड किया. राशिद ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को भी आउट कर दिया. श्रेयस ने 64 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
हार्दिक पंड्या (17) और अक्षर पटेल (13) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. वहीं केएल राहुल ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन साकिब महमूद ने उनकी पारी समाप्त कर दी. राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. हर्षित राणा (13), वॉशिंगटन सुंदर (14) और अर्शदीप सिंह (2) आउट होने वाले आखिरी तीन बल्लेबाज रहे. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 64 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मार्क वुड को दो सफलता हासिल हुई. गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट को भी एक-एक विकेट मिला.