नई दिल्ली।
बीएचईएल की निदेशक(आईएसएंडपी) और निदेशक (ई, आरएंडडी) सुश्री बानी वर्मा ने एयरो इंडिया बेंगलुरु में यूके के रक्षा राज्य मंत्री लॉर्ड कोकर के साथ बैठक की और नौसेना जहाज के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम सहित नए व्यावसायिक अवसरों के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा की।