बिहार : डिब्बे के गेट खुलवाने अंदर बैठे यात्रियों को मारे बांस ही बांस… महाकुंभ की बेकाबू भीड़ का अमानवीय कृत्य

कटिहार ,

ट्रेनों में कटिहार के रास्ते जोगबनी से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अनियंत्रित देखी जा रही है. इसी दौरान जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में भीड़ का हाल बेहाल है और कटिहार प्लेटफॉर्म पर इसी ट्रेन में यात्री चढ़ने को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों ने कोच दरवाजे की खिड़की से बांस (Bamboo) से अंदर भीड़ को धक्का देते देखा जा रहा है. रेल प्रशासन भी इसको नियंत्रित करने में विफल साबित हो रहा है.

वायरल वीडियो कटिहार रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि रेल प्रशासन नहीं कर रहा है. इस अमानवीय हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद से कटिहार रेल प्रशासन चुस्त नजर आने लगा है. अब स्टेशन पर रेल पुलिस ने यात्रियों को चढ़ने और उतरने की सुविधा को ध्यान में रखा गया है और ऐसे में बिना रिजर्वेशन के यात्रियों को ट्रेन में सफर नहीं करने के लिए माइक से अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

वहीं, कटिहार रेल मंडल के ADRM मनोज कुमार सिंह ने वायरल वीडियो की पुष्टि करने से मना कर दिया है. भीड़ के अंदेशा को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपीएफ की मदद लेकर श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा देने की बात कही है. एडीआरएम ने कहा है कि वास्तविक यात्रियों को ट्रेन में जरूर चढ़ाया जाएगा.

About bheldn

Check Also

UP में बीते साल सबसे ज्यादा लोगों को सुनाई गई मौत की सजा, फांसी के इंतजार में 564 कैदी

नई दिल्ली, देश में जघन्य अपराध के मामलों में ही किसी दोषी को मौत की …