दिल्ली सीएम का नाम हो गया तय! जानें अमित शाह और जेपी नड्डा की एक घंटे की बातचीत का क्या निकला नतीजा

दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए चार दिन बीत चुके हैं. अब तक बीजेपी की ओर से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया गया है. अलग-अलग चेहरों के दावे किए जा रहे हैं लेकिन बीजेपी हाई कमान का दावों के उलट फैसले लेने का तरीका पुराना है. मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दौरान यह देखा जा चुका है. ऐसे में सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि कल रात को इस मामले में हुई दो दिग्गजों की बैठक के बाद जो अंदरूनी खबरें आ रही हैं, वो यह बता रही हैं कि 16 फरवरी के बाद कभी भी नाम का एलान हो सकता है.

गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंगलवार रात को करीब एक घंटे तक बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दिल्ली में सरकार गठन और मुख्यमंत्री के लिए संभावित नामों पर चर्चा हुई और यह फैसला लिया गया कि 16 फरवरी के बाद बीजेपी के विधायक दलों की बैठक होगी और इसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा.अमित शाह से हुई मुलाकात से पहले जेपी नड्डा दिल्ली के कुछ विधायकों से भी मिले थे. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इन विधायकों से मुलाकात कर सीएम के नाम को लेकर उनका मन टटोला था. हालांकि विधायकों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था.

परवेश वर्मा, महिला मुख्यमंत्री या पूर्वांचली?
अरविंद केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा इस लिस्ट में सबसे टॉप पर चल रहे हैं. वह चुनाव नतीजों के ठीक बाद अमित शाह से मिल भी चुके हैं. जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है. मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी लिया जा रहा है.

खबरें यह भी है कि बीजेपी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री दे सकती है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वर्तमान में बीजेपी शासित राज्यों में एक भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है. ऐसे में ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को पटखनी देने वाली शिखा राय की दावेदारी मजबूत नजर आती है. वजीरपुर विधायक पूनम शर्मा और नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान का नाम भी शामिल है.

कुछ बातें जो स्पष्ट तौर पर कही जा रही है, वह यह है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री इस बार चुने गए विधायकों में से ही होगा यानी सांसदों या बाहर से किसी को लाकर यह जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. कहा यह भी जा रहा है कि बीजेपी इस साल होने वाले बिहार चुनाव को देखते हुए दिल्ली में कोई पूर्वांचल बैकग्राउंड वाला सीएम दे सकती है.

About bheldn

Check Also

‘गब्बर’ ने फिर दिखाए तेवर! अनिल विज ने 8 पन्नों में दिया नोटिस का जवाब, बीजेपी हाईकमान को भी सुनाइ खरी खोटी

चंडीगढ़ हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने तेवर कायम हैं। उन्होंने कारण बताओ नोटिस …