‘यूसीसी पर छह सप्ताह में जवाब दे धामी सरकार’, उत्तराखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका

नैनीताल:

उत्तराखंड हाई कोर् ने प्रदेश में पिछले माह लागू की गई समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में विवाह और ‘लिव-इन’ से संबंधित प्रावधानों को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर केंद्र और राज्य सरकार से बुधवार को अपना जवाब दाखिल करने को कहा। हाई कोर्ट में जनहित याचिका के रूप में दायर एक याचिका में दलील दी गई है कि यूसीसी ‘लिव-इन’ संबंधों को वैध बनाता है और इसे विवाह के बराबर दर्जा देता है, जबकि एक अन्य रिट याचिका में कहा गया है कि मुसलमानों के लिए इसका पालन करना मुश्किल है, क्योंकि विवाह, तलाक और विरासत से संबंधित इसके प्रावधान कुरान के सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंदर और न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकारों को इस संबंध में अपना जवाब दाखिल करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता केंद्र और राज्य सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुए। जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता सुरेश सिंह नेगी ने कहा कि यूसीसी ‘लिव-इन’ संबंधों को वैध दर्जा देगा जो असंवैधानिक है।

उन्होंने कहा कि यूसीसी के तहत प्रक्रिया ‘लिव-इन’ संबंधों को वैधता देगी और उसे विवाह के बराबर मान्यता देगी। नेगी ने यह भी कहा कि जहां विवाह और तलाक एक लंबी प्रक्रिया है, तो वहीं ‘लिव-इन’ संबंधों में प्रवेश करने और उसे समाप्त करने के लिए केवल एक आवेदन देने की जरूरत है।

30 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना अनिवार्य
याचिकाकर्ता ने कहा कि ‘लिव-इन’ संबंधों में प्रवेश करने के 30 दिनों के भीतर उसका पंजीकरण करना अनिवार्य है और ऐसा न होने की स्थिति में तीन माह की कैद या दस हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि, इस संबंध को समाप्त करने के लिए रजिस्ट्रार के सामने 15 दिन में आवेदन देना जरूरी है। यूसीसी के तहत ‘लिव-इन’ संबंधों में प्रवेश करने की उम्र 18 साल है और इसमें युगल को बच्चे को गोद लेने का अधिकार है, जबकि इस संबंध से जन्में बच्चे को भी वैध बच्चा माना जाएगा। याचिका में नेगी ने कहा कि दूसरी ओर विवाह संबंध में प्रवेश करने के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि इससे ‘लिव-इन’ संबंध और विवाह को नियंत्रित करने वाले दो कानूनों के बीच टकराव होता है।

लिव इन के पंजीकरण को चुनौती दी गई
अल्मासुद्दीन सिद्दीकी की ओर से दायर रिट याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम धर्म में आस्था रखने वाले याचिकाकर्ता को यूसीसी के प्रावधानों का पालन करने में परेशानी हो रही है, क्योंकि विवाह, तलाक और उत्तराधिकार को लेकर इसके प्रावधान कुरान में दिए गए प्रावधानों से अलग हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि यूसीसी भारत के संविधान के अनुच्छेद 25 और अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है, क्योंकि यह अनुसूचित जनजातियों पर लागू नहीं होता है। अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है और अनुच्छेद 14 कानून के समक्ष बराबरी की बात करता है। याचिका में लिव-इन संबंधों के अनिवार्य पंजीकरण को भी चुनौती दी गई है।

27 जनवरी को लागू हुआ कानून
उत्तराखंड में 27 जनवरी को यूसीसी लागू किया गया था और ऐसा करने वाला वह स्वतंत्र भारत का पहला प्रदेश है। यद्यपि यूसीसी को लागू कर दिया गया है, लेकिन विभिन्न वर्गों में इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है कि लोग इस पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं और इसे जमीन पर कैसे लागू किया जाता है। इसके विभिन्न प्रावधानों खासकर लिव-इन संबंधों के अनिवार्य पंजीकरण को लेकर भी लोगों को ऐतराज है। कुछ कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि इससे लोगों के निजता के अधिकार का उल्लंघन होगा।

About bheldn

Check Also

क्या एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर होगी, मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, लेकिन शिंदे ने बनाई दूरी

मुंबई महायुति में इस समय क्या चल रहा है? राजनीतिक हलकों में इसको लेकर अलग-अलग …