शिवपुरी
केन्द्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कि पहल पर एमपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके चलते राज्य में हवाई सेवा के विस्तार में एक और सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शिवपुरी स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने की अनुमति मिली है। इसके साथ ही एटीआर-72 विमानों के संचालन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को 292 एकड़ भूमि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।
सिंधिया ने सीएम यादव को दिया धन्यवाद
इस ऐतिहासिक निर्णय पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक्स पर धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश सरकार के सीएम डॉ मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद! जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण और विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया।
हवाई कनेक्टिविटी होगी बेहतर
गौरतलब है ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्री रहते हुए नगर विमानन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। इसी दौरान उन्होंने गुना और शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनाए जाने के लिए मंजूरी प्रदान की थी। शिवपुरी एयरपोर्ट के निर्माण से क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
MP News: दो घंटे तक सीएम मोहन यादव से ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात, सामने रख दी है मांगों की लंबी लिस्ट
शिवपुरी में टूरिज्म को मिलेगी नई उड़ान
शिवपुरी नया एयरपोर्ट बनने से अब पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। वैसे देखा जाए तो यहां पर माधव राष्ट्रीय उद्यान, सिंधिया घराने की छत्रियां, भदैया कुंड आदि स्थानों को देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। लेकिन कनेक्टिविटी को लेकर परेशानी होती है। अब एयरपोर्ट बनने से आने-जाने में मदद मिलेगी।