‘कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन…’ दिल्ली में AAP की हार के बाद INDIA अलायंस पर अखिलेश का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इंडिया अलायंस (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) की मौजूदा स्थिति पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन और मजबूत हो. कन्नौज सांसद ने कहा कि गठबंधन और मजबूत होगा. नई दिशा में सोचेंगे. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली हार के बाद इससे सीख लेंगे.

इसके अलावा अखिलेश ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलनी चाहिए. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने प्रचार में इतना खर्च किया, कई एजेंसीज हायर कीं इमेज को बेहतर करने के लिए. कुंभ धार्मिक है, पुण्य के लिए है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी सीएम की है और जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लोग तीन दिन गाड़ियों में रहे, सड़कों पर रहे .प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में हैं.

ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार – अखिलेश
बिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटना पर सपा चीफ ने कहा कि वाराणसी में इंजन में लोग चढ़ गए. कोई तैयारी नहीं थी. सिर्फ प्रचार की तैयारी थी. भगदड़ में कई लोगों की जान गई, सरकार आज भी आंकड़ा नहीं बता पा रही है.

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि ये डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है. अखिलेश ने कहा कि जब राष्ट्रपति, कैबिनेट जाए तो सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार का दावा है कि 10 हजार करोड़ का खर्च किया गया है. डबल इंजन की सरकार को दिल्ली की सरकार से बजट लेना चाहिए था. सपा चीफ ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया था, सरकार 100 करोड़ लोगों के इंतजाम का दावा कर रही थी लेकिन पहले स्नान में ही पोल खुल गई.

About bheldn

Check Also

‘यूसीसी पर छह सप्ताह में जवाब दे धामी सरकार’, उत्तराखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका

नैनीताल: उत्तराखंड हाई कोर् ने प्रदेश में पिछले माह लागू की गई समान नागरिक संहिता …