भेल के संपदा अधिकारियों ने कसी कमर, बरखेडा पठानी चौराहे को किया अतिक्रमण मुक्त

भेल, भोपाल।

भेल भोपाल टाउनशिप के मुखिया (अपर महाप्रबंधक नगर प्रशासन) टी यू सिंह के मार्गदर्शन एवं सम्पदा अधिकारी रमेश चन्द्रा एवं उपमहाप्रबंधक वी के प्रधान नगर प्रशासन के मौजूदगी में कार्यवाही कर बरखेड़ा पठानी चौराहे को अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस कार्यवाही में भेल नगर प्रशासन विभाग के बेदखली अधिकारी अभिनव शर्मा एवं चंद्रकांत विश्वकर्मा सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवीण पाटिल, नसीम तानेखान, रामेश्वर सावले व नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी प्रतीश गर्ग एवं नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता , मध्य प्रदेश पुलिस बल एवं भेल का सुरक्षा दस्ता मौजूद रहा।

About bheldn

Check Also

दैनिक जीवन में भी सुरक्षा नियमों को अपनाएं— रंजन कुमार

— बीएचईएल में सुरक्षा पखवाड़ा का समापन हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल …