अचानक शेयर बाजार में बिगड़ा खेल, सेंसेक्स 750 अंक साफ… 20% तक गिरे ये स्टॉक्स

नई दिल्‍ली ,

शुरुआती कारोबार में आज शेयर बाजार शानदार तेजी पर खुला था और निफ्टी करीब 130 अंक चढ़ गया था, जबकि सेंसेक्‍स 350 अंक उछाल पर था, लेकिन अचानक से मार्केट में गिरावट आई है. इस गिरावट के साथ ही Nifty ने 23000 अंक का लेवल भी तोड़ दिया है. बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्केट में अभी अमेरिका से आने वाली खबरों का दबाव है.

सुबह सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,171.08 की तुलना में तेजी के साथ 76,201.10 के लेवल पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी पिछले बंद 23,045.25 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर ये इंडेक्स 23,055.75 के लेवल पर ओपन हुआ. कुछ देर के बाद निफ्टी 23,235.50 पर आ गया. वहीं Sensex 76,764.53 पर पहुंच गया.

750 अंक गिरा सेंसेक्‍स
दोपहर बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट शुरू हुई. मार्केट क्‍लोज होने तक सेंसेक्‍स 78 अंक टूटकर 76,092 पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 23,019.90 पर था. वहीं इंट्राडे के दौरान सेंसेक्‍स अपने ऊपरी स्‍तर 76,764.53 से 750 अंक टूटकर 76013 पर आ गया था. जबकि Nifty 23235 से 140 अंक गिरकर 22,992.20 पर आ चुका था.

इन शेयरों में गिरावट
Nacto Pharma के शेयर 20 फीसदी गिरकर 975 रुपये पर क्‍लोज हुए. एगिस लॉजिस्टिक्‍स के शेयर में 7.24 फीसदी, रेडिको खेतान के शेयर में 5%, Voltas के शेयर 4 प्रतिशत, PI Industries करीब 4%, भारत फॉर्ग करीब 3 फीसदी टूटा था. इसी तरह लार्ज स्‍टॉक में Adani Enterprises के शेयर में 4.45 फीसदी की गिरावट आई. वरुण बेवरेज में करीब 4 फीसदी और केनरा बैंक में 3 फीसदी की गिरावट आई.

क्‍यों आई अचानक गिरावट?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिकी दौरे पर हैं. वे ट्रंप से मुलाकात करेंगे, जिसमें ट्रेड और टैरिफ छूट को लेकर बातचीत की जाएगी. जिसे लेकर मार्केट में अभी दबाव दिख रहा है. इसके अलावा, हैविवेट शेयर में गिरावट थम नहीं रही है. विदेशी निवेशक लगातार सेलिंग कर रहे हैं.

About bheldn

Check Also

भारत को कबाड़ बेचना चाहते हैं पुतिन? Su-57 स्‍टील्‍थ लड़ाकू विमान में कई खामियां, यूं ही भारत को डिस्काउंट नहीं दे रहा रूस

मॉस्को: Su-57 लड़ाकू विमान को लेकर रूस दावा करता है कि इसमें एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी …