जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, एक आर्मी जवान घायल

नई दिल्ली,

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बट्टल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात जवान के साथ शुक्रवार को हुई. सीमा पार से आई गोली के कारण जवान घायल हो गए, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि इस गोलीबारी के पीछे पाकिस्तानी सेना या आतंकवादियों का हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पिछले सप्ताह में भी एलओसी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा आईईडी हमले और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक हो गए थे शहीद
11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी हमले ने देश को झकझोर दिया, जिसमें एक कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था.

सेना की तरफ से जारी किया गया था बयान
भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में बीते दिनों बताया था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम बरकरार है और दोनों सेनाओं के बीच सहमति के मुताबिक इसका पालन जारी है. यह बयान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए फायरिंग की थी.

सेना ने जारी बयान में कहा, “नियंत्रण रेखा पर क्रॉस एलओसी फायरिंग और संदिग्ध आईईडी विस्फोट की कुछ छिटपुट घटनाओं के कारण तनाव को स्थापित तंत्र के माध्यम से निपटाया जा रहा है. भारी-कैलिबर हथियारों से गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. नियंत्रण रेखा पर छोटी-मोटी घटनाएं अभूतपूर्व नहीं हैं.” भारतीय सेना ने आगे कहा कि उसने उचित स्तर पर पाकिस्तानी सेना के समक्ष चिंता जताई है

About bheldn

Check Also

UP: बेटी की रेप के बाद हत्या, बचने के लिए गढ़ी कढ़ी वाली कहानी… वहशी बाप की करतूत सुन सन्न रह जाएंगे

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में एक व्यक्ति पर अपनी सात …