आपकी जमा राशि 5 लाख तक… किरीट सोमैया का न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों से क्या कहा?

मुंबई

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मुंबई स्थित न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद बैंक के बाहर बड़ी संख्या में ग्राहक जमा हो गए। जमाकर्ताओं के चेहरों पर यह चिंता साफ दिखाई दे रही थी कि उन्हें अपना पैसा वापस मिलेगा या नहीं। लेकिन बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक वीडियो शेयर कर जमाकर्ताओं से चिंता न करने की अपील की।

किरीट सोमैया ने क्या कहा?
किरीट सोमैया ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। मैं जमाकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि आपकी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि बीमा के तहत वापस कर दी जाएगी। जिनके पास सुरक्षित जमा लॉकर हैं, उन्हें अपना सारा सामान सुरक्षित रूप से वापस करने का अवसर मिलेगा। पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया कि बैंक को दिवालिया बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक पर क्या प्रतिबंध हैं?
1. चालू या बचत खाताधारक बैंक से पैसा नहीं निकाल सकेंगे।
2. बैंक नए लोन आवंटित नहीं कर सकेगा।
3. पुराने लोन को बढ़ाया नहीं जा सकता।
4. बैंक कोई निवेश नहीं कर सकता।
5. हालांकि, जमाराशि पर लिए गए लोन को माफ किया जा सकता है।
6. बैंकों में 5 लाख रुपये तक की जमा राशि सुरक्षित
7. प्रतिबंध की अवधि 13 फरवरी से छह महीने तक है।

सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे बैंक अधिकारी
इस बीच कुछ ग्राहकों का कहना था कि बैंक अधिकारी उनके सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कस्टमर केयर सर्विस और ऐप काम नहीं कर रहे हैं।

लॉकर से सामान ले जाने के लिए टोकन
अधिकांश वरिष्ठ नागरिक बैंक के बाहर लाइन में खड़े रहे। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को टोकन दिए हैं। ग्राहक लॉकर से सामान निकालने के लिए टोकन का उपयोग कर सकते हैं। ग्राहकों को यह जानकर राहत मिली कि बैंक लॉकरों में रखे उनके आभूषण और नकदी सुरक्षित हैं।

About bheldn

Check Also

मुसलमानों के लिए हिंदुओं ने लड़ा युद्ध, जान देकर बनवाई मस्जिद, जानें केरल की 500 साल से जारी ‘शुक्रिया’ परंपरा

तिरुवनंतपुरम जब देश में पुराने मुस्लिम शासकों से जुड़ी जगहों को लेकर विवाद हो रहे …