‘अब क्या मार दोगे?’ रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में एक्टर, कहा- ‘देश में और भी मुद्दे हैं’

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद वो विवादों में घिर गए। उन्होंने बढ़ते विवादों के बाद अपना वीडियो शेयर कर माफी मांग ली थी लेकिन, फिर भी बात नहीं बनी। उनके और शो के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई। फिर मुंबई पुलिस ने भी मामले की पूछताछ के लिए रणवीर समेत समय रैना और अपूर्वा मखीजा समेत कई लोगों को तलब किया। इसी बीच जहां लोग रणवीर का विरोध कर रहे हैं वहीं, कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं, जिन्होंने उनको सपोर्ट किया है। इसमें राखी सावंत और भारती सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसी बीच अब टीवी एक्टर आमिर अली ने भी उनको सपोर्ट किया है और कहा कि गलती तो कर दी लेकिन जान लोगे क्या?

दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के बयान को लेकर बढ़ते विवादों को देखते हुए आमिर अली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘वो मेरे दोस्त नहीं है, जो उन्होंने कहा वो सच में गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ बीयर बायसेप्स और समय रैना को टैग करते हुए एक्टर ने आगे लिखा, ‘इन लोगों ने ब्लंडर तो किया साथ ही माफी भी मांग ली। वो जो कर रहे हैं उसमें अच्छा कर रहे हैं। हो गई गलती, अब क्या मार दोगे? देश में और भी बड़े मुद्दे हैं। हमें हमारी ऊर्जा सही दिशा में लगानी चाहिए।’ आमिर अली की ये पोस्ट वायरल हो रही है।

अचानक कहां लापता हो गए थे रणवीर इलाहाबादिया?
India’s Got Latent शो को लेकर छिड़े विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने पूछताछ शुरू की। लेकिन, बाद में खबर सामने आई कि वो लापता हो गए और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब उन्होंने खुद सामने आकर सफाई दी कि वो कहीं नहीं भाग रहे हैं और उन्होंने भारत की न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा जताया है। रणवीर ने बताया कि उनको लगातार धमकियां मिल रही है। यूट्यूबर ने कहा कि वो पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं और उचित प्रक्रिया का पालन करने की बात भी कही। रणवीर ने माना कि पेरेंट्स को लेकर की गई उनकी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी।

रणवीर इलाहाबादिया ने ये भी कहा कि उनके परिवार को और उनको धमकियां दी जा रही है। वो दावा करते हैं कि लोग उनको मारना चाहते हैं। कुछ लोग तो मरीज बनकर उनकी मां के क्लिनिक में घुस आए थे। उन्हें डर लग रहा है। वो समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। रणवीर कहते हैं कि वो भाग नहीं रहे हैं और उन्हें पुलिस के साथ न्याय व्यवस्था पर भरोसा है।

बता दें कि शो में पैनल में रणवीर के साथ बैठीं अपूर्वा मुखीजा को भी ऐसी ही धमकियां मिल रही हैं। उनकी दोस्त ने पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी और बताया कि लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उन्हें रेप की धमकी भी दे रहे हैं

About bheldn

Check Also

RSS के गढ़ में हिंदू खतरे में कैसे, फडणवीस बताएं कौन है पीछे? नागपुर हिंसा को लेकर भड़के उद्धव ठाकरे

मुंबई: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर हिंसा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की …