चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर भी हारी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के 5619 दिन का इंतजार खत्म

लाहौर

जोश इंग्लिश के शतक और मैथ्यू शॉर्ट की दमदार फिफ्टी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांच मुकाबले में रन से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद इंग्लैंड ने बेन डकेट के रिकॉर्ड शतक से 351 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जोश इंग्लिश की दमदार बैटिंग से 47.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5619 दिन के इंतजार को खत्म कर दिया। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने 5 अक्टूबर 2009 में कोई मैच जीता था। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल की टक्कर थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वनडे क्रिकेट में इंग्लिश का यह पहला शतक था। टीम के लिए इंग्लिश ने जुझारू पारी खेलते हुए नाबाद 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में इंग्लिश ने 86 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए। जोश इंग्लिश से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में मैथ्यू शॉर्ट ने भी 66 गेंद 63 रनों का योगदान दिया। जोश इंग्लिश के साथ ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार कैमियो पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खास लिस्ट में शामिल हुए जोश इंग्लिश
इंग्लैंड के खिलाफ इस रोमांचक टक्कर में शतक लगाने के साथ ही जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जोश इंग्लिश ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड में ही जन्में जोश इंग्लिश ने लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाकर इतिहास रच दिया। जोश इंग्लिश को उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

चैंपियंस ट्रॉफी चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक नया कीर्तिमान भी बन गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा रनचेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन कुछ ही घंटे में यह टूट गया है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now