18.3 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeराज्यईश निंदा या गर्लफ्रेंड का चक्कर? NIT श्रीनगर में बवाल, क्यों लग...

ईश निंदा या गर्लफ्रेंड का चक्कर? NIT श्रीनगर में बवाल, क्यों लग रहा सर तन से जुदा का नारा?

Published on

नई दिल्ली:

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT), श्रीनगर में एक हिंदू छात्र के खिलाफ भड़का स्थानीय मुसलमानों का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब अन्य कॉलेजों में फैल गया। इस बीच एनआईटी ने श्रीनगर कैंपस में सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। साथ ही, परिसर में पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई। मुस्लिम छात्रों एवं स्थानीय मुसलमानों का दावा है कि एनआईटी में पढ़ने वाले महाराष्ट्र के एक हिंदू छात्र ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें इस्लाम को अपमानित करने वाली बातें थीं। लड़के ने अपना वीडियो बनाकर पोस्ट नहीं किया था बल्कि किसी दूसरे का वीडियो शेयर किया था।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा
कथित तौर पर इस अपमानजनक वीडियो पर मुस्लिम छात्रों ने आपत्ति जताई और मामला एनआईटी प्रशासन तक पहुंच गया। माहौल को भांपकर रजिस्ट्रार ने अतीकुर्रहमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट के आलोक में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास या भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और आपसी सद्भाव के खिलाफ कार्य करना) और 295 (कोई पूजा स्थल नष्ट करना, उसे अपवित्र करना या क्षतिग्रस्त करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच, एनआईटी ने आरोपी लड़के को एक साल के लिए संस्थान से बेदखल कर दिया है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर उसे कड़ी सजा दी जाए।

बढ़ता जा रहा है विरोध
आरोपी को सजा देने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन की हवा इलाके के अन्य कॉलेजों में भी फैलती जा रही है। श्रीनगर के अमर सिंह कॉलेज में भी तनावपूर्ण स्थिति महसूस की गई, जहां छात्रों ने बुधवार को छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक मार्च निकाला। श्रीनगर के डाउनटाउन में इस्लामिया कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स में भी विरोध प्रदर्शन देखा गया। सोशल मीडिया पोस्ट में किए जा रहे दावों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों का हुजूम अल्ला-हु-अकबर और सर तन से जुदा के नारे लगा रहे हैं।

क्या ये सच है?
मुस्लिम पक्ष के इन आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर दावे किए जा रहे हैं कि दरअसल हिंदू लड़के ने ईशनिंदा जैसी कोई हरकत नहीं की है। उसने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे पैगंबर या इस्लाम का अपमान हो। दावा किया जा रहा है कि छात्र ने हमास के संस्थापक के बेटे का वीडियो शेयर किया था। एनआईटी श्रीनगर के छात्रों ने हमास नेता के बेटे का वीडियो साझा किया, लेकिन आप हमास या हमास के नेता की ओर उंगली नहीं उठाएंगे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद आतंकी हरकतों के लिए पैगंबर के नाम का इस्तेमाल करता है, लेकिन आप कुछ नहीं कहेंगे। यह पाखंड क्यों?

विवाद की जड़ में गर्लफ्रेंड का चक्कर?
दावा यह है कि दरअसल एक स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम छात्रा का मराठी लड़के से प्रेम संबंध था। इससे मुस्लिम छात्रों में रोष था। कई मुस्लिमों ने सोशल मीडिया पर लड़की और लड़के के खिलाफ बेहद उत्तेजक बातें भी की थीं। एक हिंदू लड़के से एक मुस्लिम लड़के के प्रेम प्रसंग से खफा मुस्लिम छात्रों ने हमास संस्थापक के बेटे के वीडियो में मौका ढूंढ लिया और बवाल खड़ा कर दिया।

एक और यूनिवर्सिटी से अरेस्ट हुए हैं 7 छात्र
बहरहाल, कथित घटना ऐसे समय में हुई है जब कश्मीर में एक और यूनिवर्सिटी पहले से ही सुलग रही है। रविवार को शूहामा स्थित शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया और गैर-कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एक अन्य छात्र ने शिकायत की थी कि उसे कथित तौर पर धमकी दी गई थी और क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।

Latest articles

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी बड़वाह

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश...

More like this

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी बड़वाह

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश...

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण

पुणे में पथराव और तनाव शिवाजी महाराज की प्रतिमा खंडित सोशल मीडिया पोस्ट बना...

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार नर्मदा नदी उफान पर, महेश्वर में घाट डूबे, अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार: नर्मदा नदी उफान पर, महेश्वर में घाट...