भेल भोपाल।
बीएचईएल के प्रमुख-एनपीसीआईएल (क्यूएस) विवेक अग्रवाल ने बीएचईएल भोपाल के लॉजिस्टिक विभाग से पहली पीसीपी मोटर को हरी झंडी दिखाकर परमाणु ऊर्जा साइट के लिए रवाना किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), रूपेश तेलंग, महाप्रबंधक (फीडर), विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमएम), अविनाश चन्द्रा, महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएक्स, एमओडी, एलजीएक्स एवं टीसीबी-ऑपरेशन) सहित अन्य विभागों के महाप्रबंधकगण तथा अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।
यह मोटर 6000 किलोवाट की है जो बीएचईएल द्वारा जर्मन कंपनी केएसबी के माध्यम से एनपीसीआईएल के लिए बनाया जा रहा है। इन मोटरों का उपयोग प्राथमिक कूलेंट पंप (पीसीपी) के साथ परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए किया जाएगा। यह मोटर गुणता के सभी कड़े मापदंडों पर खरा उतरा है। एनपीसीआईएल से बृजमोहन शर्मा, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद इसरार, अंकुश जाखोत्रा एवं सुश्री प्रियंका अग्रवाल तथा केएसबी से शैलेंद्र चौरे और आलोक कुमार उपस्थित थे। बीएचईएल ने गुणता के सभी मानदण्डों पर सफल उत्पादों का निर्माण कर ग्राहकों के विश्वास को और सुदृढ़ किया है।