नई दिल्ली ,
भारतीय शेयर बाजार में 10 दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 740 अंक से ज्यादा चढ़कर 73730 के करीब पहुंच गया. जबकि निफ्टी 254 अंक चढ़कर 22337 अंक पर कारोबार कर रहा था. यह तेजी तब आई है, जब अमेरिकी संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत पर अमेरिका रीसिपोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाना चाहता है. जिसको अगर शब्दों में कहें तो जितना भारत टैक्स लगाता है, उतना ही टैक्स अमेरिका अब भारत पर लगाएगा.
ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान से भारतीय बाजार पर आज कोई असर नहीं हुआ है और भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी आई. BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयर में शानदार तेजी आई है, जबकि 4 शेयर गिरावट पर रहे. इसमें सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, अडानी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और NTPC के शेयर 4 फीसदी तक चढ़े. भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के 5 प्रमुख कारण हैं.
आज क्यों आई शेयर बाजार में तेजी?
- अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने संकेत दिया है कि ट्रंप सरकार कुछ टैरिफ में राहत दे सकती है. खासतौर पर कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सामानों पर टैक्स में राहत मिल सकती है. इससे ग्लोबल मार्केट का सेंटीमेंट बदला है, जिससे भारतीय बाजार में भी तेजी आई है.
- एशियाई बाजार में भी आज तेजी आई है, क्योंकि ट्रंप की नीतियों के बीच चीन ने राहत पैकेज का ऐलान किया है. इससे चीनी और जापानी बाजार में तेजी देखने को मिली. ऐसे में भारतीय बाजार भी पॉजिटिव रहा.
- निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों करीब 2% चढ़े. कुछ दिनों से बिकवाली के बाद आज इन इंडेक्स में जबदस्त खरीदारी देखी जा रही है.
- टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसे ब्लूचिप शेयरों में 3-4% तक की तेजी देखने को मिली. जिस कारण निवेशकों की खरीदारी बढ़ चुकी है.
- अमेरिका ने चीन, मैक्सिको और कनाडा पर जो भारी टैरिफ लगाए हैं, उससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को बड़ा फायदा मिल सकता है. अमेरिका में भारतीय एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, मशीन टूल्स, टेक्सटाइल्स, केमिकल्स और लेदर प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ सकती है.
सबसे ज्यादा चढ़े ये शेयर
अडानी के शेयर- अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन और टडानी टोटल गैस के शेयर 9.28 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहे थे. कॉफोग के शेयर 8.74 प्रतिशत, केपीआईटी टेक 6 फीसदी, IIFL फाइनेंस के शेयर 10 फीसदी, रेडिगंटन 7 फीसदी और अस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर 6 प्रतिशत चढ़े थे.