— कस्तूरबा हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन कर किया विरोध
भेल भोपाल।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साकेत नगर के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 57 कस्तूरबा हॉस्पिटल के सामने किया गया, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रविंद्र साहू झूमरवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद पटेल के द्वारा जनता को भिखारी जैसे शब्दों से उल्लेखित किया है यह ना सिर्फ लोकतंत्र का अपमान है अपितु भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के अहंकार को भी प्रदर्शित करता है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भी प्रह्लाद पटेल के बयान की घोर निंदा करती है। इस अवसर पर बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।