मध्य प्रदेश : बैतूल में बड़ा हादसा, कोयला खदान धंसने से 3 मजदूरों की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

बैतूल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोयला खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। वहीं, 3 मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है। खदान धंसने की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत दल ने खदान के अंदर घुसकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन पाथाखेड़ा क्षेत्र में वेस्टर्न कोल फील्ड (डब्ल्यूसीएल) के कोयला खदान की 10 मीटर की छत गिर गई थी। हादसा उस समय हुआ जब छतरपुर-1 खदाने के मुहाने से करीब 3.5 किमी अंदर कर्मचारी कंट्यूनर माइनर सेक्शन में काम कर रहे थे।

ऐसे हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब खदान के अंदर कोयला काटने के लिए कंट्यूनर माइनर मशीन चल रही थी। तभी अचानक से खदान की छत मजदूरों पर गिर गई। हादसे के पहले अधिकारी और वर्कर ने खदान के निरीक्षण के लिए उतरे थे। वहीं, मौके पर करीब 25-26 लोग मौजूद थे। लेकिन वह अलग-अलग सेक्शन में थे।

ऐसे हादसे में हो चुकी है मजदूरों की मौत
खदान धंसने का हादसा दोपहर 3 बजे के करीब हुआ था। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया था। एसडीआरएफ की टीम ने खदान के अंदर दाखिल होकर मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। हादसे में तीन मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है। बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद भी छतरपुर 1 खदान पहुंच गए हैं।

कोलकाता की कंपनी को मिला है ठेका
कोयला खदान के जिस सेक्शन में हादसा हुआ है। उसका ठेका कोलकाता की कंपनी जॉय माइनिंग सर्विस का है। इस सेक्शन में आस्ट्रेलियाई मशीन लगी है।

जिला प्रशासन हादसे की जांच में जुटा
इसके अलावा एक्स-ग्रेसिया, ग्रेच्युटी, कंपनसेशन, पीएफ और लाइफ एनकैशमेंट की राशि भी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. घटना के बाद प्रशासन ने माइनिंग सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है और अधिकारियों द्वारा हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है.

 

About bheldn

Check Also

’11 साल में मोदी ने छोटे नहीं, 11 बड़े झूठ बोले’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

कलबुर्गी (कर्नाटक): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश से …