नई दिल्ली,
एक्ट्रेस और डांसर वैजयंती माला पिछले कुछ समय से बीमार चल रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके हेल्थ को लेकर कई अफवाहें उड़ीं. इन सारी बातों को गलत बताते हुए उनके परिवार ने साफ कर दिया कि एक्ट्रेस वैजयंती बिल्कुल ठीक हैं.गिरिजाशंकर सुंदरेसन जो खुद एक म्यूजिशियन है, उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस वैजयंती माला बिल्कुल ठीक हैं. जो भी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, वो बिल्कुल झूठ है. इस तरह की अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. हाल में सुंदरेसन ने एक पोस्ट किया था, जिसमें एक्ट्रेस कर्नाटक डांस परफॉर्मेंस करती हुई नजर आई थीं.
तमिल फिल्म से की करियर की शुरुआत
एक्ट्रेस वैजयंती माला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डांसर भी हैं.उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘Vaazhkai’ से की थी. उसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उनकी करियर को पंख ‘देवदास’ फिल्म से लगा था. इस फिल्म में उनके साथ दिलीप कुमार, सुचित्रा सेन, मोतीलाला और प्राण जैसे एक्टर थे. इस फिल्म के लिए वैजयंतीमाला को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था. हालांकि, उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया था.
करियर के पीक पर की थी शादी
वैजयंती अपने करियर के पीक प्वाइंट पर थी तब उन्होंने डॉ. चमनलाल बाली से शादी की थीं. डॉ. चमनलाल राज कपूर के फैमिली फिजिशियन थे.