जीएसटी दरें और कम होंगी! निर्मला सीतारमण ने दिया संकेत, कहा- स्लैब की हो रही समीक्षा

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) दरों में बदलाव का संकेत दिया है। GST स्लैब में बदलाव पर भी विचार हो रहा है। वित्त मंत्री ने जल्द ही इस बारे में अंतिम फैसला आने की बात कही। इकनॉमिक टाइम्स के साथ खास बातचीत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जाएगा। स्लैब के पुनर्गठन की समीक्षा की जा रही है।

वित्त मंत्री ने दिए जीएसटी दरों में कटौती के संकेत
ऐसा माना जा रहा जीएसटी दरें और कम हो सकती हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस ओर इशारा किया है। इकोनॉमिक टाइम्स के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों के तर्कसंगत अंतिम निर्णय पास है। उन्होंने बताया कि इनके स्लैब को फिर से तय करने की समीक्षा चल रही है। इससे जल्द ही देश को नई दिशा मिलेगी और आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा।

टैक्स स्लैब में बदलाव की चल रही तैयारी- सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए हैं कि GST सिस्टम में जल्द ही बड़े बदलाव होने वाले हैं। GST दरों में कमी और टैक्स स्लैब्स को सरल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इकोनॉमिक टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार GST दरों और स्लैब में कटौती पर जल्द फैसला लेगी। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि वो खुद हर GST ग्रुप के काम की समीक्षा कर रही हैं ताकि बदलाव देश हित में हों।

‘जीएसटी से टैक्स कलेक्शन में आई स्थिरता’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि GST से टैक्स कलेक्शन में स्थिरता आई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि GST के बाद किसी भी वस्तु पर टैक्स नहीं बढ़ा है। आगे भी GST दरें कम होंगी। सरकार का लक्ष्य जीएसटी सिस्टम को और आसान बनाना, टैक्स दरें कम करना और टैक्सपेयर्स को राहत देना है।

About bheldn

Check Also

मोदी सरकार का दावा- 10 साल में 17.1 करोड़ नौकरियों के बने मौके, 2024 में ही 4.6 करोड़ जॉब जेनरेट

नई दिल्‍ली , पिछले दस बरसों में देश में नौकरियों की संख्या तेज़ी से बढ़ी …