मैं माफी मांगता हूं… चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी इस हरकत पर शर्मिंदा हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज

नई दिल्ली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया। टूर्नामेंट में पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और फिर भारत ने बुरी तरह हराया। खास तौर से टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हुई। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद को छोड़कर और कोई भी खिलाड़ी कुछ खस प्रभावित नहीं कर पाए। हालांकि, अबरार ने भी शुभमन गिल के विकेट के बाद जिस तरह का जश्न मनाया उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खबर ली गई।

ऐसे में अब अबरार अहमद ने शुभमन गिल के विकेट के बाद जिस तरह का जश्न मनाया था, उस पर शर्मिंदगी जताई है। एशियन स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में अबरार ने कहा, ‘वह मेरा तरीका था, मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया। किसी ऑफिशियल ने भी मुझसे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया, लेकिन इसके बाद भी किसी को बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी ठेस पहुंचाने का नहीं था।’

वसीम अकरम ने लगाई थी अबरार की क्लास
अबरार अहमद के सेलिब्रेशन पर खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी नाखुशी जताई थी। भारत के खिलाफ मैच के बाद वसीम अकरम ने अबरार को लेकर कहा था कि, ‘मैं अबरार की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित था, लेकिन जिस तरह से उसने जश्न मनाया वह गलत था। इन चीजों के लिए टाइम और जगह होती है। अगर आप जीत रहे हैं तो जश्न मनाइए, लेकिन जब आपको पता है कि टीम मुश्किल में है और आपने विकेट निकाला है तो आपको विनम्र रहना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ना ही किसी ने उसे बताया।’

चैंपियंस ट्रॉफी में इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने दुबई में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी से 42.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया था।

About bheldn

Check Also

अब टॉस मत हारना… रोहित के सामने नई टेंशन! फाइनल में टूट सकता है सपना, दुबई के आंकड़े दे रहे गवाही

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करने …