’11 साल में मोदी ने छोटे नहीं, 11 बड़े झूठ बोले’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

कलबुर्गी (कर्नाटक):

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश से ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने 11 साल के अपने कार्यकाल के दौरान 11 बड़े झूठ बोले हैं। जेवरगी में कल्याण पथ परियोजना की शुरुआत के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगे ने मोदी पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। इस परियोजना का मकसद कल्याण कर्नाटक के 38 ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों में 1,166 किलोमीटर सड़क बनाना है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अनुरूप तैयार की गई इस परियोजना पर 1,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

’11 साल में मोदी ने छोटे नहीं, 11 बड़े झूठ बोले’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 11 साल में मोदी ने छोटे नहीं, 11 बड़े झूठ बोले हैं। पहला झूठ विदेश से काला धन लाना और लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपये डालना है। दूसरा झूठ हर साल दो करोड़ नौकरियां पैदा करना है। लेकिन मुझे अब भी नहीं पता कि हमारे युवा उनका समर्थन क्यों करते हैं? क्या वे जाति, धर्म या आचरण के आधार पर ऐसा करते हैं, मुझे समझ में नहीं आता। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि लोग कांग्रेस पार्टी के नेताओं का समर्थन क्यों नहीं करते, जिसके नेताओं ने अपना जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया, अपने प्राणों की आहुति दे दी और देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

‘2022 तक गंगा की सफाई का दावा’
खरगे ने आरोप लगाया कि तीसरा झूठ, पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का वादा, जो वास्तव में 40-50 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। चौथा, 2022 तक गंगा की सफाई का दावा। पांचवां, ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विनिर्माण क्षेत्र में लाखों नौकरियां पैदा करना। छठा, 2022 तक सभी भारतीयों के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराना और सातवां, किसानों की आय दोगुनी करना।

मोदी पर करारा हमला
उन्होंने कहा कि किसी को झूठ नहीं बोलना चाहिए, अगर आप झूठ बोलेंगे तो लोग आप पर भरोसा नहीं करेंगे। राज्यसभा के पिछले चुनाव समेत 12 चुनावों में मैंने कभी झूठे वादे नहीं किए, मैंने हमेशा कहा है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और अपने प्रदर्शन से अच्छे नतीजे हासिल करने की कोशिश करूंगा… वह (मोदी) झूठ बोलते हैं, उनकी बात मत सुनिए, अगर आप सुनेंगे तो आपको नुकसान होगा। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

एलन मस्क को अपनी जमीन दे रहीं बांग्लादेशी कंपनियां, स्टारलिंक के साथ काम करने को मिलाया हाथ

नई दिल्ली एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) बांग्लादेश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू …