नगर निगम और भेल के संपदा विभाग ने चलाया स्वच्छता अभियान

भेल, भोपाल

स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर वन बनाने की दिशा में भेल प्रशासन भी सहयोग करेगा। इसके लिए भेल के संपदा विभाग और नगर निगम ने कमर कस ली है। शनिवार को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाते हुए नगर निगम और संपदा विभाग ने पिपलानी, कौशल विकास द्वार पर विशेष साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छता की थीम पर जागरूकता व अन्य प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया । स्वच्छता के इस अभियान में संपदा के एजीएम टीयू सिंह,सीनियर डीजीएम प्रशांत पाठक, सीनियर मैनेजर अमीय पुष्प समेत स्टेट बैंक एचईटी शाखा के प्रबंधक राजकुमार बारीक और नगर निगम के हेल्थ आफीसर मगन झा मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

महिलाएं सामाजिक परिवर्तन की सबसे प्रमुख घटक : एस एम रामनाथन

भोपाल, बीएचईएल, भोपाल में आज अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस का भव्‍य आयोजन किया गया । अपनी …