भेल, भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) भेल कारखाने में शनिवार को देर शाम को कई वरिष्ठ अधिकारियों के कार्य में फेरबदल हुआ है। भेल मेें जारी हुए आदेशानुसार वीश्रीनिवासन राव को हाइड्रो के अतिरिक्त थर्मल स्टीम टरबाईन का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं रामभाउ पाटील को थर्मल से बदलते हुए एसटीएम—एचसीएम की कार्यभार सौंपा है। उधर हेमराम पटेल को भी एससीआर कमर्शियल से बदलकर स्विचयिगर विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है। उक्त तीनों अधिकारी जीएम आपरेंशस को रिपोर्ट करेंगे।