भेल, भोपाल।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर असाटी वैश्य समाज तथा वैश्य महासम्मेलन द्वारा गोविन्दपूरा विधानसभा के अंतर्गत भोपाल के निजी होटल आयोजित सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 महिलाओं को शाल श्री फल से अशोक गुप्ता असाटी विधायक प्रतिनिधि द्वारा सम्मानित किया गया। अशोक गुप्ता ने कहा नारी शक्ति केवल परिवार ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण की धुरी है। ऐसी प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित कर अपार हर्ष की अनुभूति हुई। इस भव्य आयोजन के लिए असाटी समाज समिति तथा वैश्य महासम्मेलन को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ। आइए, हम सब मिलकर नारी सशक्तिकरण की इस मुहिम को और मजबूती दें।