चैपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट ने बढ़ाई टीम इंडिया टेंशन? ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट

दुबई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया की बढ़ गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के चोटिल होने की खबर आ रही है। यही कारण है कि भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी है। विराट कोहली को ये चोट नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान लगी है। हालांकि, चोट लगने के बाद बताया जा रहा है कि विराट फौरन फिजियो के पास गए और गंभीरता का जायजा लिया।

एक पाकिस्तानी मीडिया ने विराट की चोट को लेकर दावा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान जब तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे तो गेंद उसके घुटने पर जा लगी। गेंद लगते ही विराट ने बैटिंग रोक दिया और फिजियो के पास गए। एहतियात के तौर पर इसके बाद विराट कोहली ने प्रैक्टिस नहीं।

भारतीय कोचिंग स्टाफ ने किया फिट होने का दावा
वहीं भारतीय कोचिंग स्टाफ ने कोहली को चोट को गंभीर नहीं बताया है। टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि विराट कोहली की चोट को लेकर इसलिए चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ घुटने में चोट के कारण ही उन्होंने मैच मिस किए थे। हालांकि, टीम की तरफ से जो अपडेट दिया गया है वह अब राहत की बात है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरज रहा है। टीम इंडिया के लिए विराट अब तक चार मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 217 रन बना चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी किंग कोहली का बल्ला आग बरसाएगा।

About bheldn

Check Also

डांडिया करते नजर आए ‘Ro-Ko’, टीम की जीत का मनाया जश्न

नई दिल्ली, दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया …