एलन मस्क को अपनी जमीन दे रहीं बांग्लादेशी कंपनियां, स्टारलिंक के साथ काम करने को मिलाया हाथ

नई दिल्ली

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) बांग्लादेश में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है। शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि कई बांग्लादेशी कंपनियों ने स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है। ये कंपनियां स्टारलिंक के ग्राउंड अर्थ स्टेशन बनाने में मदद करेंगी।इसके लिए बांग्लादेशी कंपनियों ने स्टारलिंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। अमेरिका से एक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही है। यह टीम स्टारलिंक के साथ काम कर रही है। इस पार्टनरशिप में जमीन देना, निर्माण में सहायता और बुनियादी ढांचे के रखरखाव जैसे काम शामिल हैं। स्टारलिंक टीम के दौरे से बांग्लादेशी कंपनियों को उन जगहों के बारे में पता चला जहां स्टारलिंक काम करना चाहती है।

कंपनियां दे रहीं अपनी जमीन
कुछ जगहों पर कंपनियां स्टारलिंक को अपनी जमीन दे रही हैं। वहीं कुछ जगहों पर स्टारलिंक हाईटेक पार्क की संपत्ति पर विचार कर रही है। मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक फैज अहमद तैयब ने बताया कि जगहों और कार्यान्वयन के विवरण पर अभी बातचीत चल रही है।

तैयब को उम्मीद है कि स्टारलिंक से बांग्लादेश के शहरों और दूर-दराज के इलाकों में तेज इंटरनेट मिलेगा। उन्होंने उत्तरी क्षेत्रों और तटीय इलाकों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती या प्राकृतिक आपदाओं से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘हम अगले 90 दिनों में स्टारलिंक के साथ एक समझदार मॉडल लागू करने की कोशिश करते रहेंगे।’

मुहम्मद यूनुस ने लिखा था पत्र
बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने 19 फरवरी को एलन मस्क को एक पत्र लिखा था। उन्होंने मस्क को बांग्लादेश आने और स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा शुरू करने का निमंत्रण दिया।मुख्य सलाहकार ने मस्क से कहा कि बांग्लादेश की यात्रा से उन्हें युवा बांग्लादेशी पुरुषों और महिलाओं से मिलने का मौका मिलेगा। ये युवा इस तकनीक के मुख्य लाभार्थियों में से होंगे। मुख्य सलाहकार ने अपने उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान को SpaceX टीम के साथ मिलकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगले 90 दिनों में बांग्लादेश में स्टारलिंक शुरू करने के लिए जरूरी काम पूरा किया जाए।

मस्क से हुई बातचीत
13 फरवरी को मुहम्मद यूनुस ने मस्क के साथ फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में भविष्य में सहयोग और बांग्लादेश में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने पर चर्चा हुई। स्टारलिंक के आने से बांग्लादेश में इंटरनेट की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू होगा।

About bheldn

Check Also

ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने पर गर्व है… पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी टीम इंडिया को बधाई

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर …