दुबई,
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च (रविवार) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में था, जहां भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन किंग कोहली उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
विराट कोहली 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोहली ने डीआरएस लिया, लेकिन वो भी बर्बाद गया क्योंकि गेंद मिडिल एंड लेग स्टम्प को हिट कर रही थी. विराट जब आउट हुए तो फैन्स काफी निराश हो गए. वहीं कोहली की वाइफ अनुष्का भी उदास नजर आईं.
वैसे देखा जाए तो विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बैटिंग की. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे थे. कोहली ने उससे पहले पाकिस्तानी टीम की उम्मीदें भी तोड़ थीं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी. उस हार के चलते पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से आउट हो गई थी. विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल पांच मैचों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाए.
विराट कोहली का ODI करियर
कुल मुकाबले: 302
रन: 14181
औसत: 58.20
शतक: 51
फिफ्टी: 74
छक्के: 152
चौके: 1325
विराट कोहली का टेस्ट करियर
कुल मुकाबले: 121
रन: 9230
औसत: 46.85
शतक: 30
फिफ्टी: 31
छक्के: 30
चौके: 1027
विराट कोहली का टी20I करियर
कुल मुकाबले: 125
रन: 4188
औसत: 48.69
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369