रोहतक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी ली है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि राहुल गांधी भी बीजेपी से मिले हुए हैं। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात अहमदाबाद में कांग्रेस के एक सम्मेलन में कहा था कि गुजरात में आधे से ज्यादा कांग्रेस नेता बीजेपी से मिले हुए है। इसी पर मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आई है।
नायब सिंह सैनी ने शीश नवाजा
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे थे। मठ में चल रहे वार्षिक मेला का अंतिम दिन था। इस दौरान श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ा। अल सुबह से ही बाबा मस्तनाथ की समाधि पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थीं। वार्षिक मेला में हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु मठ पहुंचे। इस अवसर पर दंगल का आयोजन भी किया गया। बाबा मस्तनाथ मठ की स्थापना आठवीं शताब्दी में सिद्ध शिरोमणि चौरंगीनाथ महाराज ने की थी। यह मठ नाथ संप्रदाय का एक प्रमुख केंद्र रहा है। नाथ संप्रदाय के इस ऐतिहासिक और धार्मिक मठ में हर वर्ष लगने वाला यह मेला श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है। इसी वार्षिक मेला में पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शीश नवाजा।
17 मार्च को बजट पेश होगा
बाद में पत्रकारों से बातचीत में नायब सैनी ने कहा कि हर वर्ष मस्तनाथ मठ में आयोजित होने वाले वार्षिक मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाजने के लिए आते हैं। उन्हें भी वार्षिक मेला के अवसर पर शीश नवाजने का मौका मिला है। वे सभी श्रद्धालुओं को वार्षिक मेला के अवसर पर शुभकामनाएं देते हैं। वहीं, हरियाणा के बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 मार्च को बजट रखा गया। बजट के दौरान ही पता चलेगा कि हरियाणा के लिए कौन-कौन सी नई योजनाएं आ रही हैं। इस बार मुख्यमंत्री सैनी बतौर वित्त मंत्री पहली बार हरियाणा का एक लाख 98 हजार करोड़ का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।