डांडिया करते नजर आए ‘Ro-Ko’, टीम की जीत का मनाया जश्न

नई दिल्ली,

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदकर तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस रोमांचक जीत के बाद पूरे मैदान पर दर्शक से लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी तक जश्न में डूब गए. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और किंग कोहली स्टंप हाथ में लेकर उससे डांडिया डांस करते हुए जीत का जश्न मनाते नजर आए.

रोमांचक मुकाबले के 49वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने जैसे ही विजयी चौका लगाया, पूरी भारतीय टीम डगआउट में खुशी से झूम उठी. रोहित और कोहली ने पहले एक-दूसरे को गले लगाया और फिर अपने अनोखे अंदाज में नाचते हुए मैदान पर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो वायरल हो गया जिसे क्रिकेट फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

https://twitter.com/i/status/1898772015810855219

अगर बात फाइनल मुकाबले की करें तो भारत पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा, लेकिन खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने कड़ी टक्कर दी. न्यूजीलैंड ने भारत को आखिरी ओवरों तक फंसाये रखा जिससे मैच 49वें ओवर में खत्म हुआ. बता दें कि टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक दिया. स्पिनर कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 2 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 45 रन देकर 2 विकेट झटके.

इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने मजबूत नींव रखी, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम में तेजी से विकेट गिरने लगे. सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इससे भारतीय टीम दबाव में आ गई, लेकिन श्रेयस अय्यर के 48 रन और अक्षर पटेल की संयम भरी बल्लेबाजी ने टीम को संभाला.

केएल राहुल की नाबाद 34 रनों की पारी ने जीत तक पहुंचाया
जब मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, तब केएल राहुल की नाबाद 34 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई. आखिर में, रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उनके शॉट के साथ ही पूरा स्टेडियम भारतीय समर्थकों की खुशी और आतिशबाजियों से गूंज उठा. इस जीत के साथ, भारत ने एक बार फिर क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित कर दी है और तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है.

भारतीय टीम फिर टॉस हारी

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक दिया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को लड़खड़ा दिया। कुलदीप ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि वरुण ने 45 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। भारतीय गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

About bheldn

Check Also

‘हम लड़े, लेकिन रोहित ने…’, चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में हार के बाद छलका कीवी कप्तान का दर्द

दुबई, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट …