दुबई,
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर का दर्द छलका है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि न्यूजीलैंड टीम पूरे मुकाबले में लड़ती रही. जीतने की पूरी कोशिश की, लेकिन रोहित शर्मा ने उनसे जीत छीन ली.
फाइनल हार के बाद कीवी कप्तान उदास नजर आए और उन्होंने भारतीय स्पिनर्स की भी जमकर तारीफ की. साथ ही न्यूजीलैंड के कैप्टन और स्पिन ऑलराउंडर सेंटनर ने कहा कि उनकी टीम ने 25 रन कम बनाए. यदि ज्यादा स्कोर बनता तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
‘रोहित की पारी ने बैकफुट पर ला दिया’
सेंटनर ने कहा, ‘यह एक शानदार टूर्नामेंट रहा. इस बीच हमें कई चुनौतियां मिलीं, लेकिन हमने एक टीम के रूप में ग्रो किया और अच्छी क्रिकेट खेली. आज हम एक अच्छी टीम से हारे हैं. (मीडिल ऑर्डर में धीमी बल्लेबाजी पर) यह एक शानदार गेंदबाजी थी. हमने पावरप्ले में कुछ विकेट गंवाए. पूरा श्रेय उनके (भारत) चारों स्पिनर्स को जाता है, उन्होंने वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी की.’
उन्होंने कहा, ‘हमने 25 रन कम बनाए, लेकिन एक अच्छा स्कोर था, हमने लड़ने की कोशिश की और हमने वही किया. (फिलिप्स के कैच पर) वह ऐसा करता रहता है, है न? पावरप्ले बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा समय था, रोहित और गिल ने इसका फायदा उठाया, रोहित की पारी शानदार थी और इसने हमें बैकफुट पर ला दिया, लेकिन हम जानते थे कि खेल जल्दी बदल सकता है और हम विकेट चटकाते रहे और खेल में बने रहे.’
मुकाबले में रविवार (9 मार्च) को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता. इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 252 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है.