33 लाख कैश…रमन सिंह के बेटे के नाम की फाइल, 11 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर आए भूपेश बघेल का बड़ा खुलासा

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है। सोमवार सुबह ईडी की टीम कार्रवाई करने पहुंची। ईडी की कार्रवाई करीब 11 घंटे तक चली। 11 घंटे की पूछताछ के बाद पूर्व सीएम आवास के बाहर आए। भूपेश बघेल ने बताया कि उनके आवास से ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं वह 2015 के कागज है। उन्होंने कहा कि रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के दस्तावेज भी शामिल हैं। भूपेश बघेल के खिलाफ के इस खुलासे के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है।

भूपेश बघेल ने बताया क्या-क्या मिला
भूपेश बघेल ने बताया कि ईडी के पास 1/7 निवास का सर्च वारंट है। मैंने कार्रवाई के दौरान विधानसभा जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ईडी ने मेरा मोबाइल भी मांगा लेकिन जब मैंने फोन देने से इंकार किया तो उन्होंने किसी से भी फोन में बात करने के लिए मना किया था। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा खेती किसानी का व्यवसाय है। हमारे पास 140 एकड़ जमीन में खेती होती है।

उन्होंने कहा कि ईडी ने जितने भी दस्तावेज बरामद किए हैं वह सभी पुराने हैं। कुछ सीएम मैडम वाली फाइलें थीं। जहां रमन सिंह, अभिषेक सिंह का नाम भी दर्ज है। भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे घर से ईडी को 33 लाख रुपये नकद मिले हैं। ईडी की टीम उसे लेकर गई है। ईडी ने सभी जगह जांच की है। ईडी के पास कोई ईसीआर नंबर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की कार्यवाही बीजेपी की बौखलाहट को दर्शाती है। भूपेश बघेल ने कहा कि जितनी भी संपत्ति ईडी जब्त करके ले गई है हम उसका हिसाब दे देंगे।

कार्यकर्ताओं का जताया आभार
भूपेश बघेल ने ईडी की एक्शन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है। भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हैं।

शराब घोटाले में हुई कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में यह कार्रवाई हुई है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे जिसके बाद ईडी ने चैतन्य बघेल और भूपेश बघेल के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

About bheldn

Check Also

कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट काटा, घने जंगल में फेंकी लाश, उदयपुर में अवैध संबंध के खौफनाक कांड का खुलासा

उदयपुर राजस्थान के उदयपुर सायरा थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला …