रोहित शर्मा के बाद रविंद्र जडेजा ने भी रिटायरमेंट पर दिया अपडेट, सोशल मीडिया पर किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान यह कहा जा रहा था कि जडेजा संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर जडेजा को लेकर खूब बज बना हुआ था। सिर्फ जडेजा ही नहीं, कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की भी खूब चर्चा थी, लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह अभी ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रहे हैं।

वहीं बात रही रविंद्र जडेजा की तो उन्होंने भी अब सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘बिना मतलब के किसी भी तरह का अफवाह ना फैलाएं, धन्यवाद।’ जडेजा के इस इंस्टाग्राम स्टोरी से यह साफ हो गया कि वह फिलहाल वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।

टी20 फॉर्मेट से जडेजा ले चुके हैं संन्यास
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। उस दौरान कुछ ऐसा ही माहौल था। टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में चैंपियन बनी थी। साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी अपने संन्यास का ऐलान किया था। ऐसे में यह माना जा रहा था कि हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करें।

वहीं रविंद्र जडेजा के करियर की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 80 टेस्ट 204 वनडे मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा 3370 रन बनाने के साथ 323 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2806 रन और 231 विकेट है। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में जडेजा टीम इंडिया के लिए 515 रन बनाने के साथ 54 विकेट लिए हैं।

About bheldn

Check Also

टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, शोएब अख्तर ने जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में …