पोर्ट ब्लेयर,
अंडमान और निकोबार पुलिस ने एक ब्रिटिश नागरिक को एक महिला पर्यटक के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना 26 फरवरी को स्वराज द्वीप (हेवलॉक आईलैंड) के गोविंद नगर स्थित एक स्कूबा डाइविंग रिसॉर्ट में हुई थी. 30 वर्षीय पीड़िता बेंगलुरु की रहने वाली है. उसने 6 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पहले यह शिकायत ‘जीरो एफआईआर’ के रूप में दर्ज हुई, जिसे बाद में स्वराज द्वीप पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया.
कब और कैसे हुई घटना?
पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ अंडमान घूमने आई थी और वहां स्कूबा डाइविंग सीख रहे ब्रिटिश नागरिक से उसकी मुलाकात हुई. 26 फरवरी की रात पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी ड्रिंक में नशे की चीज मिलाई गई. जब उसे होश आया, तो उसने खुद को रिसॉर्ट में असहाय स्थिति में पाया. वह किसी तरह वहां से अपने घर लौट गई और बाद में माता-पिता को पूरी बात बताई. उनके कहने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
दक्षिण अंडमान के एसपी मनोज कुमार मीणा ने बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. मामले की जांच जारी है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.’ ब्रिटिश नागरिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की इन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है: पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि मानसिक आघात और याद्दाश्त की समस्या (ट्रॉमा और एम्नेशिया) के कारण वह घटना के एक हफ्ते बाद रिपोर्ट दर्ज करवा पाई. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.