छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल के ठिकानों पर ED की छापेमारी, भूपेश बघेल बोले- ‘इस षड्यंत्र से…’

भिलाई

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने सोमवार (9 मार्च) को मनी लॉन्ड्रिंग जुड़े मामले में छत्तीसगढ़ की 14 लोकेशन पर रेड मारी. सर्च ऑपरेशन के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित घर पर भी सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की गई. वहीं अब इस पर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ऑफिस की तरफ से कहा गया, “सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.”

बता दें कि कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर जब ईडी की टीम पहुंचीं तो भूपेश बघेल घर पर ही मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई (दुर्ग जिले) स्थित परिसरों, चैतन्य बघेल के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों पर भी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई. इससे पहले ईडी ने कहा था, “छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ और अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गई.”

About bheldn

Check Also

उद्धव ठाकरे ने निकाला BJP के जय श्री राम का तोड़, शिवसैनिकों से बोले- जय शिवाजी, जय भवानी से दें जवाब

मुंबई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर समाज में …