दरभंगा
दरभंगा में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जब एक पत्रकार ने बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर सवाल पूछा, तो प्रशांत किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते, बल्कि यह लोकतंत्र से संचालित होता है। उन्होंने कहा, ‘देश किसी बाबा के कहने से नहीं चलता, बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से चलता है। कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं।’
संविधान पर जनता का निर्णय स्पष्ट
प्रशांत किशोर ने हालिया लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने अपने वोट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया कि संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर भाजपा बाबा बागेश्वर के बयान का समर्थन करती है, तो फिर नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्यों कहते हैं कि वे संविधान से बंधे हुए हैं? अगर भाजपा में साहस है, तो संसद में खुलकर कहे कि वे हिंदू राष्ट्र लागू करेंगे, कानून लेकर आए।’
तेजस्वी पर पीके का निशाना- ‘मुसलमानों को डराने की आदत’
प्रशांत किशोर ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव को मुसलमानों का मुफ्त में वोट लेने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘राजद हमेशा मुसलमानों को यह डर दिखाती है कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया, तो भाजपा सत्ता में आ जाएगी। लेकिन अब मुसलमानों के पास विकल्प है- जन सुराज। जिस दिन मुसलमान राजद से अलग हो जाएंगे, उस दिन उनकी लालटेन बुझना तय है।’
दरभंगा में भाजपा और जन सुराज के बीच सीधा मुकाबला: PK
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि दरभंगा में इस बार भाजपा और जन सुराज के बीच सीधा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, ‘अब तक जनता के पास कोई ठोस विकल्प नहीं था, इसलिए भाजपा को वोट मिलते रहे। लालू यादव के शासनकाल के डर से लोग भाजपा की ओर जाते थे। लेकिन इस विधानसभा चुनाव में खासकर शहरी क्षेत्रों में जनता के पास एक नया विकल्प है- जन सुराज।’ प्रशांत किशोर की इस यात्रा और उनके बयानों ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनके दावों का आगामी चुनावों में क्या प्रभाव पड़ता है।