फरीदाबाद,
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने पहले अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे को जहर देकर मार डाला और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सोमवार को सामने आई, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 45 साल की बिलमा देवी के रूप में हुई है, जबकि उनका 14 साल का बेटा कृष्णा भी मृत पाया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव पंखे से लटका मिला, जबकि उसका बेटा फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा था. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
शुरुआती जांच में पता चला कि बिलमा देवी घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थीं. उनका बड़ा परिवार नहीं था, सिर्फ एक विवाहित बेटी थी, जो अलग रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि महिला अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे को लेकर काफी चिंतित रहती थी. वह अक्सर कहती थी कि उसके बाद उसके बेटे का क्या होगा.
पुलिस को संदेह है कि इन्हीं चिंताओं के कारण उसने यह कठोर कदम उठाया. पुलिस का मानना है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने बेटे को जहर दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. मामले की जांच कर रहे खेरी पुल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘अभी तक मौत के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.’ पुलिस इस मामले में पड़ोसियों और मृतका की बेटी से पूछताछ कर रही है.