नई दिल्ली,
पूर्व CJI जस्टिस रंजन गोगोई, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और वरिष्ठ कानून विशेषज्ञ और वकील हरीश साल्वे भी साझा संसदीय समिति के सामने एक देश एक चुनाव मुद्दे पर अपनी राय रखेंगे. ये दोनों विधिवेत्ता होली से पहले 11 मार्च को समिति की चौथी बैठक के सामने उपस्थित रहेंगे. होली के बाद पांचवीं बैठक 17 मार्च को प्रस्तावित है. इस बैठक में दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजीत प्रकाश शाह समिति के सामने अपनी राय रखेंगे.पूर्व CJI जस्टिस रंजन गोगोई 13 महीनों के कार्यकाल के बाद 2020 में राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए गए थे.
साझा संसदीय समिति ने अपनी तीसरी बैठक में पूर्व सीजेआई जस्टिस उदय उमेश ललित से भी इस मुद्दे पर सलाह मशविरा किया था. उन्होंने कहा था कि इस विधेयक का प्रस्तावित मौजूदा स्वरूप सुप्रीम कोर्ट में लाए जाने पर रद्द भी हो सकता है. जिन मुद्दों पर रद्द होने के आसार हो सकते हैं उनके बारे में उन्होंने चरणबद्ध तरीके से इसे लागू करने जैसे कई अहम सुझाव भी दिए.पूर्व विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने भी विधि आयोग की सिफारिशों के आधार पर अपने विचार और सुझाव समिति को दिए थे.