जयपुर
राजस्थान विधानसभा में बीते दिनों कांग्रेस विधायक रफीक खान को लेकर पाकिस्तानी होने के नारे लगे। इसको लेकर कांग्रेस में जमकर रोष व्याप्त है। इस बीच सोमवार को विधायक रफीक खान का मीडिया के बीच दर्द छलक कर आ गया। उन्होंने कहा कि ‘क्या मेरा मुसलमान होना गुनाह है, मैं पिछले दो दिन से व्यथित हूं, परेशान हूं, मुझे नींद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया गया है। यह कहते-कहते विधायक रफीक खान भावुक हो गए।
क्या मेरा मुसलमान होना गुनाह है: रफीक खान
बीते दिनों विधानसभा में कांग्रेसी विधायक रफीक खान को लेकर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने पाकिस्तान होने का नारे लगाए थे। इसको लेकर मीडिया में विधायक रफीक खान काफी व्यथित नजर आए। इस दौरान बोलते हुए उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि क्या मेरा मुसलमान का होना गुनाह है? मैं पिछले दो दिनों से काफी व्यथित और दुखी हूं, परेशान हूं, मुझे नींद नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस प्रकार मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया गया। उससे मैं बहुत दुखी हूं। मैंने विधानसभा अध्यक्ष से भी कहा कि वह इस प्रकार के शब्दों को लेकर सदन में विशेष चर्चा करवाएं, लेकिन मेरी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया गया है
विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक रफीक खान ने भावुक होकर पीड़ा बताई। उन्होंने लिखा कि बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने जिस तरीके से मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया है। वह संसदीय मर्यादा भूल गए हैं। मैं उनके शब्दों की निंदा करता हूं। मुझे हाउस के अंदर गालियां दी गई। मैं बहुत कुंठित और व्यथित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विधानसभा में मेरे व्यक्तित्व का चीर हरण किया गया है।
विधानसभा में रफीक खान के शेर पर लगा पाकिस्तानी का नारा
विधानसभा में शुक्रवार को स्वायत्त शासन विभाग के अनुदानों को लेकर चर्चा हो रही थी। इस दौरान जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को नाकाम बताया। साथ ही उन्होंने एक शेर पढ़ा ‘जो रईस हैं खानदानी मिजाज रखते हैं, नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है‘। इस पर बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने बीच में खड़े होकर ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी‘ कहना शुरू किया। इस पर कांगेस ने भी जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
कांग्रेस ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग करने लगी। साथ ही बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गोपाल शर्मा को जाकर शांत करवाया। इधर, तब से राजस्थान की सियासत में इस घटनाक्रम से जमकर हलचल मची हुई है।