रमजान में फैशन शो पर बवाल, बीजेपी बोली- उमर अब्दुल्ला के रिश्तेदार के होटल में हुआ कार्यक्रम

श्रीनगर

इस्लाम धर्म के पवित्र महीने रमजान में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सेमी न्यूड फैशन शो पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर इसमें शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसे उन्होंने नकार दिया है। महबूबा मुफ़्ती और धार्मिक नेताओं ने इस आयोजन की निंदा करते हुए इसे कश्मीरी मूल्यों के ख़िलाफ़ बताया है। इसके बाद सरकार ने इसकी जांच का वादा किया है।

दोनों जगह झूठ बोल रहे हैं: बीजेपी
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर आरोप लगाया है कि जिस होटल में यह कार्यक्रम हुआ। उसका मालिकाना हक उनके परिवार के सदस्यों का है। उमर ने स्पष्ट किया कि यह एक निजी समारोह था जिसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं थी। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस कार्यक्रम की आलोचना की और इसे निंदनीय तथा कश्मीरी मूल्यों पर हमला बताया। जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री के इस दावे को सीधे चुनौती दी कि उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी। उमर अब्दुल्ला विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह झूठ बोलते हैं। यह कैसे संभव है कि आपके रिश्तेदारों के स्वामित्व वाले होटल में इतना बड़ा समारोह हो रहा था और आपको इसकी कोई जानकारी नहीं थी? शर्मा ने कहा कि जब लोगों ने इस मुद्दे को उठाया है, तो आप (उमर) दावा कर रहे हैं कि जांच कराई जाएगी। उन्हें झूठ बोलने के बजाय सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए।

पर्यटन के नाम पर अश्लीलता
शर्म ने कहा कि आबकारी विभाग ने इस कार्यक्रम के लिए अल्पकालिक लाइसेंस जारी किया था, जो यह दर्शाता है कि अधिकारियों को पहले से इसकी जानकारी थी। कश्मीर के मुख्य धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक ने इस आयोजन की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसे एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई, सरकार से कोई पैसा नहीं लिया गया और कोई सरकारी अधिकारी मौजूद नहीं था। हालांकि, अगर जांच में कानून का उल्लंघन पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About bheldn

Check Also

कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट काटा, घने जंगल में फेंकी लाश, उदयपुर में अवैध संबंध के खौफनाक कांड का खुलासा

उदयपुर राजस्थान के उदयपुर सायरा थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला …