इंदौर,
आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के जश्न में देशभर में रैली निकाली गई थी. इसी तरह मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में भी देर रात जश्न की रैली निकाली गई थी. लेकिन रैली जैसी ही एक मस्जिद के पास पहुंची, वैसे ही असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं, इस दौरान वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई और कई दुकानों में आग भी लगा दी गई. अब इस पथराव का CCTV भी सामने आ गया है.
एक हाथ में डंडा और दूसरे से करते दिखे पत्थरबाजी
वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में असामजिक तत्व सड़क पर जुटे हैं. साथ ही असामजिक तत्वों की भीड़ ने कपड़ों से अपना मुंह भी छिपाकर रखा था. वहीं, भीड़ में जितने लोग हैं, सभी के एक हाथ में डंडा है. जबकि दूसरे हाथ से वे पत्थर उठा-उठाकर जश्न की रैली में शामिल लोगों को मार रहे हैं.
इस दौरान पथराव करने वालों में से 4-6 लोग मार्केट के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों के पास पहुंच गए और डंडों से खड़े हुए वाहन तोड़ने लगे. वहीं, इस बीच कई और असामजिक तत्व वहां पहुंच गए और तोड़े गए वाहनों में आग लगा दिया. हालांकि, ये अराजक तत्व यहीं नहीं रुके और पास में खड़ी एक कार में तोड़फोड़ करने के बाद उसे भी आग के हवाले कर दिया.
अभी नियंत्रण में है स्थिति
हिंसा को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस उप महानिरीक्षक अग्रवाल ने बताया कि झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. मौके पर पुलिस बल तैनात है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर कलेक्टर ने क्या कहा
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम की जीत पर जश्न मनाने वाली रैली निकाली जा रही थी. रैली जब मस्जिद के पास पहुंची तो दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने जश्न की रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया.